Wednesday, May 27, 2020

जाने अमेरिका ने Tablet hydroxychloroquine कि डिमांड भारत से क्यों कि थी?

Tab hydroxychloroquine : 


जी  हाँ यह वही tablet है, जिसकी डिमांड अमेरिका ने भारत से हाल ही में कि थी। Basically इस tablet का उपयोग मलेरिया के उपचार में किया जाता है, साथ ही गठिया जैसे बीमारी में भी इसका उयोग किया जाता है। चुंकि भारत में हर साल मलेरिया के बहुत से मामले आते हैं इस वजह से इस दवाई का उत्पादन बाकी देशों के मुकाबले  ज्यादा होता है। इसका उयोग corona virus के prophylaxis के रूप में किया जा रहा था शुरुआत में यह इफेक्टिव था ऐसा माना जाता है इसलिए भारत ने इसके निर्यात पर रोक लगा दिया था। भारत में इस दवाई का उत्पादन दुनिया का 70% होता है।
अमेरिका के डिमांड के बाद भारत ने इस दवाई के निर्यात से प्रतिबंध हटा दिया था। इस बीच 1064 अस्पताल में भर्ती कोविड 19 के मरीजों के एक नए फ्रांसिसी अध्ययन के अनुसार
 के anti biotic के साथ  Tab hydroxychloroquine के उपयोग से 10 दिनो के भीतर 91% ईलाज हुआ और 15 दिनो बाद 96% ईलाज कि दर बताई।इस बीच इसे  लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल  हुआ था। ICMR (INDIAN COUNCIL OF MEDICAL RESEARCH) के अनुसार संपर्क में आए मेडिकल स्टाफ और पॉजिटिव केस के घर वालों को या जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हों इसे prophylaxis के रूप में दे सकते हैं।इसका डोज है 400 मिलीग्राम दिन में दो बार पहले दिन इसके बाद  रोज एक  खाने के साथ 3 हफ़्ते तक और जैसे ही मरीज का रिजल्ट पॉजिटिव आता है , इसे बन्द कर दें और डॉक्टर को दिखाएं। एक खोज के अनुसार संघाई में 24 मार्च 2020 को 30 covid 19 के मरीजों पर research किया गया इन्हे दो हिस्से में बांटा गया 15-15 में इनमें से 15 को यह दवाई 400 मिलीग्राम 5 दिन के लिए दिया गया और 15 को यह दवाई नहीं दिया गया, जब ये पूरा  ईलाज खत्म हुआ तो परिणाम सामने आया जिन्हें यह दवाई दी गया था  15 में से 13 का रिजल्ट  निगेटिव आया जबकि जिन्हें यह दवाई नहीं दिया गया था उन  15 में से 14 का रिजल्ट भी निगेटिव आया।अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं है कि covid 19 के ईलाज के लिए इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दवाई  के साइड इफेक्ट भी हैं ,ज्यादा डोज लेने से जान भी जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

भारत में कोरोना का अंत कब तक ?

जैसा   की  हम सबको कोरोना के खत्म होने का  बेसब्री से इंतजार है,  इस बीच मैं आज  आपको बताने वाला हुँ, कि कब तक भारत से  कोरोना वायरस के खत्म...