Saturday, May 30, 2020

भारत में कोरोना का अंत कब तक ?

जैसा  की हम सबको कोरोना के खत्म होने का  बेसब्री से इंतजार है,  इस बीच मैं आज  आपको बताने वाला हुँ, कि कब तक भारत से  कोरोना वायरस के खत्म होने कि संभावना है? सिंगापूर यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन के शोधकर्ताओ के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस डाटा एनालिसिस ने इस महामारी के समाप्त होने के तीन अनुमानित समय बताये हैं, इसके मुताबिक कोरोना 97 % कब तक खत्म होगा, 99 % और 100 % कब तक खत्म होगा। हालांकि शोधकर्ताओं ने  बताया है  कि उनके अनुमान कि  समय सीमा मे थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है।  दुनिया के सभी देशों से कोरोना का अंत 9 दिसम्बर तक हो जायेगा, जबकि भारत में  यह पुरी तरह 26 जुलाई तक खत्म होने का अनुमान है। इसी तरह स्पेन मे 7 और इटली मे 25 अगस्त तक खत्म होने कि संभावना है। 

एक तरफ जहां कोरोना कि वैक्सीन अभी भी बनने के कगार पर है, वहीं कई ज्योतिषी भविष्यवाणी कर रहे हैं कि कोरोना वायरस महामारी सितम्बर तक खत्म हो सकता है। 

जैसा कि हम जानते हैं आज कल कोई भी व्यक्ति ज्योतिषशास्त्र मे विश्वास नहीं करता लेकिन फिर भी विशेषज्ञों ने बताया  कि कुछ ज्योतिषियों ने इस अनुमान से भविष्यवाणी कि है कि कोरोना वायरस 14 मई  के बाद अपनी विषाद खोने लगेगा और 13 सितम्बर तक ज़ब वृहस्पति का चढ़ना शुरू होगा तो यह बीमारी  नष्ट हो जायेगा। 

इसके बाद ज्योतिषशास्त्र कि व्याख्या करते हुए विशेषज्ञों ने कहा है, कि 24 जनवरी को शनि ने मकर राशि मे प्रवेश किया, 22 मार्च को मंगल मे प्रवेश किया और वृहष्पति 29/30 कि रात को प्रवेश किया। वृहष्पति सामान्य परिस्थितियों मे 13 महीनो के लिए एक नक्षत्र मे रहता है, इस  बार केवल 5 महीनो मे अपनी यात्रा पूरी कर ली। 

उन्होंने कहा कि धर्मग्रंथों मे यह उल्लेख है कि यदि एक वर्ष मे वृहस्पति तीन नक्षत्रों को स्पर्श करता है तो भी यह धार्मिक एवं आर्थिक संकट का संकेत है। हालांकि कुछ राहत आ सकती है क्योंकि मंगल मकर राशि छोड़ रहा है और कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। 

 विशेषज्ञों के अनुसार 30 जून को बृहस्पति धनु में प्रवेश करेगा और बृहस्पति का नकारात्मक प्रभाव समाप्त होगा, जो विश्व के परिदृश्य में सकारात्मकता ला सकता है, यद्यपि बृहस्पति में भी 13 सितंबर को स्थिति में सुधार होगा,  इसका अर्थ यह है कि बीमारी सितंबर के अंत तक ही खत्म हो सकती है। 

1 comment:

भारत में कोरोना का अंत कब तक ?

जैसा   की  हम सबको कोरोना के खत्म होने का  बेसब्री से इंतजार है,  इस बीच मैं आज  आपको बताने वाला हुँ, कि कब तक भारत से  कोरोना वायरस के खत्म...