कोरोना वायरस-
कोरोना वायरस क्या है?
कोरोना वायरस कई प्रकार के विषाणुओं का एक समूह है जो स्तनधारी और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है यह RNA वायरस होते हैं। इसके कारण श्वास तंत्र में संक्रमण पैदा हो सकता है। इससे हल्की सर्दी जुखाम से लेकर अति गंभीर जैसे मृत्यू तक हो सकती है। इसके रोकथाम के लिए अभी कोई टीका नहीं बना है।अभी केवल symptomatic treatment उपलब्ध है।
उत्पत्ति
चीन के वुहान शहर से आया यह वायरस ।कोरोना वायरस के बारे में पहली बार बीते साल दिसंबर में पता चला था।इसके शुरुआती मामले चीन के वुहान शहर के वेट मार्केट से जुड़े हुए थे।
लक्षण
88% को बुखार
68% को खासी
38% को थकान
18% को सास लेने में दिक्कत
14% को ढंडी लगना
11% को शरीर में दर्द
4% डायरिया होना
बुखार - १००°c से ज्यादा बुखार
खांसी - सुखी खासी गले में खराश
सांस लेने में समस्या - ५ दिन के अंदर सांस लेने में समस्या
Who के अनुसार corona virus के लक्षण बुखार खांसी सांस लेने कि समस्या के आलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं।
कैसे होता है
Who के अनुसार corona virus संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकले थूक के बेहद बारीक कड़ हवा में फ़ैल जाते हैं इन कडो में corona virus के विषाणु होते हैं।और सांस लेने के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और फेफड़े के छोटे छोटे एयरसैक में पानी भरने लगता है जिससे मरीज को वेंटिलेटर कि जरुरत पड़ती है।
बचाव
- हाथो को सेनिटाइजर या हंड वॉश से २० सेकंड तक धोएं
- बाहर आने पर सबसे पहले मास्क पहने
- उपयोग हुए टीसू को डस्टबिन में डाले
- १ मीटर या ३ फिट कि दूरी बनाकर रखे जिससे भी बात करें
- हाथ से नाक कान मुंह को ना छूएं।
Nice information bhai
ReplyDeleteGood information bhai...
ReplyDeleteVery nice Bhaiya information
ReplyDeleteTnx..
ReplyDelete